ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर की जामा मस्जिद से चौथी का अलम खानशामा कमेटी ने बड़े ही सिद्दत के साथ उठाया। जनाबे हुसैन की याद को ताज़ा करते हुए अक़ीदतमंद लोग या अली या हुसैन के नारे लगाते हुए नज़र आये। वहीं मातमों की थापो से पूरा नगर गूँज रहा था वही आदमी औरते व बच्चे बड़ी तादात मे अलम को देखने आसपास के क्षेत्रों व मोहल्लो से इखट्टा हुए। हुसैन के चाहने वाले लोगो ने ठंडा पानी, शर्वत, शीरमाल आदि खाने व पीने वाली चीजो का इंतजाम किया था। चौथी का अलम नगर की ज़ामा से उठाया गया और मोहल्ला काज़म खा, बजरिया, श्यामागेट, लोहाई बाजार, मैन चौराहा, ग़ल्ला मंडी चौराहा होता हुआ जटवारा पहुंचा जहाँ अलम का समापन हुआ।
इस मौके पर खानशामा कमेटी के सदर आरिफ खानशामा, फरीद खानशामा के आलावा शादान, शाहजेव, जावेद, आसिफ, गुड्डू भाई, राजा, नेहाल, बबुआ, तौफीक, इमरान, इदरीश, आवेज भाई, इरफ़ान, फहीम, शरीफ मियां, आमिर आदि खानशामा वरादरी के लोग मौजूद रहे।