लोक अदालत न्यायपालिका की एक सुलभ और प्रभावी व्यवस्था है, जिसमें विवादों का निस्तारण आपसी सहमति से कराया जाता है – पराविधिक स्वयं सेवक प्रवीन कुमार शर्मा

फिरोजाबाद । जन आधार कल्याण समिति द्वारा रोवर्स रेंजर्स, एनएसएस, एनसीसी के छात्र छात्राओं और विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के साथ सीएल जैन महाविद्यालय में कार्यक्रम रेड टेप मूवमेंट व “एक पेड़ प्रकृति के नाम” के साथ साथ विधिक जागरुकता/ साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें, वरिष्ठ समाज सेविका जया शर्मा, प्राचार्य वैभव जैन, विवेक शर्मा, मयंक वर्मा व अन्य संस्था सदस्यों ने रेड टेप मूवमेंट व “एक पेड़ प्रकृति के नाम” रोपित करते हुए कैंपस में “एंटी वायरस पार्क” की स्थापना की और आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु बैनर व विधिक जागरूकता शिविर का शुभारंभ किया। तथा, कानूनी अधिकारों के साथ साथ लोक अदालत की प्रक्रिया, लाभ, कानूनी अधिकारों एवं सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के विषय में विस्तार से समझाया। इस दौरान चर्चित फाउंडेशन कोषाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने भी अपने जन्म दिवस पर पांच पौधे लगाए।

शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्वयंसेवक प्रवीन कुमार शर्मा व समाज सेविका जया शर्मा ने बताया कि, आगामी 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत न्यायपालिका की एक सुलभ और प्रभावी व्यवस्था है, जिसमें विवादों का निस्तारण आपसी सहमति से कराया जाता है। यह प्रक्रिया पारंपरिक अदालतों की तुलना में अधिक तेज़ और बिना किसी आर्थिक बोझ के होती है। लोक अदालत में होने वाले समझौतों को अंतिम निर्णय की तरह माना जाता है।

उन्होंने बताया कि, लोक अदालत के माध्यम से बिजली और पानी के बिल, बैंक ऋण, चेक बाउंस, पारिवारिक विवाद और मोटर दुर्घटना मुआवजा जैसे मामलों का समाधान किया जाता है। इसके लिए न तो पक्षकारों से कोई फीस ली जाती है और न ही लंबी अदालती कार्यवाही का सामना करना पड़ता है। साथ ही उन्होंने युवाओं से यह भी अपील की कि, वे इस जानकारी को अपने परिवार और आसपास के लोगों तक भी पहुंचाएं। ताकि, अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ ले सकें।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जन आधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा एवं डॉ. हेमलता यादव (रसायन विज्ञान विभाग) सहित श्रीमती डॉ. रश्मि जिंदल (रसायन विज्ञान विभाग), डॉ. एसपी सिंह (बॉटनी विभाग), प्रो. जीसी शर्मा (रसायन विज्ञान विभाग), डॉ. एससी यादव (भौतिक विभाग), पूजा त्यागी (भौतिक विभाग), डॉ. अरुण कुमार यादव (कॉमर्स विभाग), डॉ. कुबेर सिंह (जूलॉजी) व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *