फिरोजाबाद ।


स्कूल चलो अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय पचोखरा द्वितीय ब्लॉक टूंडला में रैली निकाली गई साथ ही आंगनबाड़ी के तहत माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान सभी बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की प्रधान अध्यापिका उर्वशी उपाध्याय ने किया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति पाठक व नोडल एस आर जी प्री प्राइमरी जया शर्मा, ए आर पी जितेंद्र दुबे ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधान अध्यापिका उर्वशी उपाध्याय व समस्त स्टाफ द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
सभी माताओं को जागरूक करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति पाठक ने कहा कि, शिक्षा का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करते हुए उन्हें निखारना है साथ ही सभी बच्चों की माताओं से बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने व उनकी शैक्षिक गुणवत्ता के लिए समय समय पर स्कूल में भ्रमण कर शिक्षकों से संवाद स्थापित करने की बात कही।
एस आर जी जया शर्मा ने सभी बच्चों व अभिभावकों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया और सभी माताओं से सामुदायिक सहभागिता पर चर्चा करते हुए बच्चों के विकास में सामुदायिक सहभागिता की भूमिका के महत्व को बताया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेंद्र दुबे, मनोरमा, नीलम व अन्य उपस्थित रहे।