ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार


कन्नौज । सरकारी निर्देश और आबकारी विभाग के आदेशों की अवेहलना करना देशी शराब ठेके के सेल्समैन को भरा भारी। शराब ठेके के बाहर समय से पहले शराब बिक्री करने वाले सेल्समैन को ठठिया पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कारवाई की है। जानकारी के अनुसार
ठठिया थाना क्षेत्र के भदौसी गाँव मे देशी शराब की दुकान है। देशी शराब ठेके के बाहर समय से पहले प्रतिदिन शराब बिक्री की सूचना ठठिया थाना प्रभारी जेपी शर्मा को मिल रही थी। रविवार सुबह 7 बजे मुखबिर की सूचना पर पहुंचे ठठिया थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक हसीब अहमद, कास्टेबल आदित्य तिवारी, ललित यादव ने देशी शराब ठेके के सेल्समैन शाहीद अली पुत्र पेशकार अली निवासी ग्राम भदौसी थाना ठठिया को रंगेहाथ देशी शराब की 18 क्वार्टर के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सेल्समैन के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया।