ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज । समाजवादी पार्टी ने जिले के शिवाजी नगर रंगियनपुर्वा में कठेरिया समाज के बीच में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) जनचौपाल का आयोजन किया। पीडीए की जन चौपाल कठेरिया समाज में लगने से कठेरिया समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कन्नौज जनपद प्रभारी अनिल प्रताप सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, इस जनचौपाल में सपा नेताओं ने पीडीए की एकजुटता और समाजवादी पार्टी की ताकत को रेखांकित करते हुए 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाने का संकल्प दोहराया। मुख्य अतिथि अनिल प्रताप सिंह यादव
ने अपने संबोधन में कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीडीए फॉर्मूले के जरिए समाज के उपेक्षित वर्गों को एक मंच पर लाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पीडीए में न केवल पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग शामिल हैं, बल्कि अगड़ी जातियों के उन लोगों को भी स्थान दिया गया है जो समाज में हाशिए पर हैं। अनिल प्रताप सिंह यादव ने जोर देकर कहा कि पीडीए की एकता और ताकत से 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी भारी संख्या में सीटें जीतेगी और अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कठेरिया समाज से अपील की वे एकजुट होकर पीडीए को और मजबूत करें ताकि सामाजिक न्याय और समानता का लक्ष्य हासिल किया जा सके। इस जन चौपाल में राजेश यादव पूर्व सदस्य जिला पंचायत,रामवीर कठेरिया राष्ट्रीय सचिव अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ, हुकुम सिंह यादव, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष अंशु पाल, बाबा साहब वाहिनी के जिलाध्यक्ष नीरज दोहरे, राहुल कठेरिया, राधा कठेरिया, गुड्डू कठेरिया,
राम सच्चे कठेरिया, पारुल कठेरिया, विजय भान कठेरिया, गोकर्ण, सुजीत, महेश, रंजन, शुभम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *