ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट युसूफ खान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी समीर की सर्राफ की दुकान गांव में ही आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के पास स्थित है। दुकानदार का कहना कि बुधवार रात चोरों ने दुकान में लगे शटर के पास दीवार काटकर चोरी करने का प्रयास किया। गुरुवार सुबह समीर दुकान पर पहुंचा तो दीवार टूटी देख भौचक्का रह गया। उसने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जिस पर मंडी चौकी प्रभारी अवधेश सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच की। शटर खुलवाकर देखा गया तो काउंटर में गहने सुरक्षित थे। पुलिस का कहना टूटी दीवार में किसी का घुसना नामुमकिन था। एसआई अवधेश सिंह ने बताया कि दुकान में चोरी का प्रयास हुआ है।