ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
शिव मंदिर में स्थापना दिवस पर भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी।
नगर के टीपी चौराहा स्थित शिव मंदिर के स्थापना दिवस पर गुरुवार को शिवभक्तों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भंडारे से पहले भक्तों ने भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रसाद का भोग लगाया। आयोजकों ने राहगीरों और श्रद्धालुओं को रोक-रोककर प्रसाद वितरण किया। भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर किया। आयोजन की व्यवस्थाओं में सुरेन्द्र अग्रवाल, साकेत अग्रवाल, चिन्मय अग्रवाल, राजू कौशल समेत अन्य शिवभक्त सक्रिय रहे।