ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद/कमालगंज/थाना क्षेत्र के मौहल्ला जवाहर नगर निवासी सैफुल्ला का 38 वर्षीय पुत्र फईम सायं अपने साथियों के साथ बाइक के पीछे बैठकर टेम्पो स्टेंड तिराहे से रजीपुर की ओर जा रहा था। थोड़ी दूरी पर फईम असंतुलित बाइक से फिसल कर सड़क पर गिर गया पीछे से आ रहे ट्रक के दोनों पहिये फईम के ऊपर से निकल गये जिससे उसका
शरीर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुघर्टना होते ही फईम
को छोड़कर उसके साथी बाइक को लेकर भाग गए। भयभीत ट्रक चालक ने
ट्रक सड़क के किनारे किया
और वह भी फरार हो गया। तिराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मौके पर जाकर घटना की
जानकारी की। दुकानदारो
ने पुलिस कर्मियों को बताया
वह चलती बाईक से
नीचे गिर पड़ा उसके पीछे से आ रहे ट्रक के दोनों पहिए युवक के ऊपर से गुज़र गए, घटना स्थल पर ही फईम की मौत हो गई। फहीम विवाहित था और जीवन यापन के लिए जरदोजी का कार्य करता था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएचसी भिजवाया।
दरोगा गीतम सिंह ने शव
का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । ट्रक में
राशन का गेहूं भरा था
जिसको भोजपुर चौकी में
खड़ा कराया गया है।