ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा

देवरिया राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) देवरिया में 28 अगस्त को रोजगार मेला आयोजित होगा। संस्थान के प्रधानाचार्य के.के. राम ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप का आयोजन विजन इंडिया सर्विस प्रा. लि. द्वारा किया जा रहा है। इसके माध्यम से सुजुकी मोटर, अहमदाबाद (गुजरात) में भर्ती की जाएगी।
उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया 28 अगस्त को प्रातः 10 बजे से आईटीआई परिसर में शुरू होगी। इसमें मैकेनिक मोटर व्हीकल, डीजल मैकेनिक, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, वेल्डर, वायरमैन, शीट मेटल और इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक व्यवसाय से उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। अभ्यर्थियों की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होना आवश्यक है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि चयन प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सभी शैक्षिक अंकपत्रों व प्रमाण पत्रों की मूल प्रति व छायाप्रति, बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा चार पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा।