ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर / जनपद के थाना रोजा क्षेत्र के दुर्गा इंक्लेव कालोनी निवासी कारोबारी सचिन ग्रोवर और उनकी पत्नी द्वारा जहर देकर मासूम बच्चे की हत्या करने के बाद दोनों द्वारा सुसाइड किए जाने के पीछे सूदखोरों का हाथ को बात सामने आने पर कालोनी वासी प्रशासन द्वारा सूदखोरों के नाम न खोल कर उन्हें बचाने के प्रयास से काफी आहत है जिसके चलते उन्होंने अपने गुस्से का इजहार करते चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन मृत परिवार के आरोपी सूदखोरों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करता तो कालोनी वासियों द्वारा प्रशासन के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
कालोनी वासी एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता लखन प्रताप सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि इससे पूर्व भी सूदखोरों द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में एक हंसते खेलते परिवार को अपने मकड़जाल में फंसा कर उनको सुसाइड करने पर विवश कर दिया था प्रशासन यदि उसी समय जनपद के सूदखोरों के खिलाफ अभियान चलाकर सूदखोरी के धंधे को खत्म कर देता आज दुर्गा इंक्लेव में उस घटना की पुनरावृत्ति न होती उन्होंने कहा कि आज कालोनी के एक हंसते खेलते परिवार ने मौत को गले लगा लिया मृतक ने सुसाइड नोट में सूदखोरों के नाम भी उजागर किए है लेकिन सत्ता पक्ष के दबाव में प्रशासन द्वारा उन पर कार्यवाही करना तो दूर उनके नाम तक उजागर नहीं किए जा रहे है उन्होंने कहा कि हम कालोनी वासी एक है और यदि प्रशासन ने दो दिन के अंदर सूदखोरों के नाम खोल कर उनपर कार्यवाही नहीं की तो कालोनी वासी एक बड़ा आंदोलन करने को तैयार है ।