रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/बागपत, शहर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर गुरूवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब कार सवार दो बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मारकर गोलियों से छलनी कर दिया। गोलियों की तड़तड़ाहट से हाईवे पर अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोग व पुलिस मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना सिसाना गांव के समीप की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक बड़ौत से बागपत की ओर बाइक से जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आई एक कार में सवार बदमाशों ने पहले बाइक को टक्कर मारी और जब युवक सड़क पर गिर पड़ा तो उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। वारदात को अंजाम देकर बदमाश कार से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और देखते ही देखते वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस, क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे रंजिश या आपसी विवाद की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। मामले के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया है और बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है। दिनदहाड़े हाईवे पर हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों में कानून-व्यवस्था को लेकर आक्रोश भी देखने को मिला। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से न सिर्फ आम लोगों में दहशत फैल गई है बल्कि पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *