वार्ड-01 में नगर पालिका परिषद ने चलाया जनजागरूकता अभियान

रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/बागपत नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के आदेशों के अनुपालन में नगर पालिका परिषद बागपत की ओर से गुरुवार को वार्ड संख्या 01 में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भडाना के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व पालिका सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संदीप कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की अध्यक्ष श्रीमती शहनाज विशेष रूप से मौजूद रहीं। अभियान के दौरान समिति सदस्यों व निकाय कर्मचारियों ने वार्ड की गलियों और घरों का भ्रमण कर लोगों को स्रोत पर अपशिष्ट पृथक्करण (Source Segregation) के महत्व से अवगत कराया। नागरिकों को समझाया गया कि घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डिब्बों में रखने से न केवल नगर की सफाई व्यवस्था मजबूत होगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अहम योगदान मिलेगा।
समिति की ओर से लोगों से अपील की गई कि वे नगर पालिका परिषद द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में सहयोग करें और इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। अधिकारियों ने कहा कि जब तक नागरिक स्वयं आगे नहीं आएंगे तब तक नगर को पूर्णतः स्वच्छ नहीं बनाया जा सकता। इस मौके पर आदित्य नारायण (सह प्रभारी, स्वच्छ भारत मिशन), सुदेश कुमार (कार्यवाहक सफाई नायक), फरमान मलिक सहित निकाय के अन्य सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *