स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने पर दिया गया जोर

रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत
बागपत/ बडौत/सीएचसी बिनौली में गुरुवार को एएनएम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुष्मान भारत योजना, प्रसव सेवाएँ, टीकाकरण कार्यक्रम, एनसीडी (गैर संक्रामक रोग), आरसीएच (प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य), एमसीएच (मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य) तथा टीबी कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. अमित गुप्ता ने की। उन्होंने प्रत्येक बिंदु पर विस्तार से चर्चा करते हुए लापरवाही करने वाली एएनएम को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कई अहम निर्देश भी दिए
एनसीडी स्क्रीनिंग को और अधिक बढ़ाया जाए।
संभव अभियान के दौरान चिन्हित बच्चों का डाटा “कवच” पोर्टल पर दर्ज किया जाए।
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य (MCH) तथा प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य (RCH) सेवाओं की गुणवत्ता में और सुधार लाया जाए। टीबी कार्यक्रम के लक्ष्य पूरे करने के लिए सक्रिय खोज और निगरानी को और मजबूत किया जाए। बैठक में STLS आशीष मलिक ने निक्षय दिवस पर टीबी मरीजों की पहचान और स्क्रीनिंग पर जोर दिया। LT वीरेन्द्र राणा ने स्वास्थ्यकर्मियों को टीबी की जांच और उपचार प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं STS महेन्द्र ने पोषण पोटली वितरण और टीबी मरीजों के घर जाकर विज़िट करने पर विशेष बल दिया। इस अवसर पर ARRO सोमेश कुमार, BPM प्रवीण कुमार, BCPM प्रमोद कुमार, आयुष्मान मित्र गौरव सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहे।