रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर

बागपत/बिनौली|भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन गांव धनौरा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल तोमर को कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया।उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के 75वें जन्म दिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के तहत होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिवस 17 सितंबर को पूरे देश में सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है, संगठन के कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान, एक वृक्ष मां के नाम, हर मंडल पर 75 यूनिट ब्लड डोनेट करना, बलिदानी, महापुरुष व सार्वजनिक स्थलों की सफाई करना आदि दर्जनों कार्य होंगे जो लगातार 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर चलेंगे। प्रत्येक कार्यकर्ता से अभियान को बैहतर ढंग से मनाने का आह्वान किया। एक पेड़ मां के नाम से भी प्रत्येक बूथ पर पेड़ लगाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष डॉ मनीष कुशवाहा ने तथा संचालन मंडल उपाध्यक्ष अनुज त्यागी ने किया।
इस दौरान भाजपा वरिष्ठ नेता एडवोकेट अंकित लपराना, राहुल कश्यप, कुसुम कश्यप, मंडल उपाध्यक्ष शशिकांत, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।