रिपोर्ट मुजीब खान/

शाहजहांपुर : ऑल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन मदरसा अरबियाके राष्ट्रीय महासचिव वही दुल्ला खान सईदी ने जनपद के विभिन्न अनुदानित मदरसों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से मुलाकात कर संगठन की मजबूती पर जोर दिया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान संगठन की एकजुटता से ही संभव है। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करें और संगठन को मजबूत बनाएं। दौरान-ए-दौरा उन्होंने शिक्षकों से सुझाव भी लिए और आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को सरकार और विभाग तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। इस मौके पर इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां, साजिद अली खान, ममनून खान, सैयद शारिक अली, इजहार हसन, कामरान हुसैन, मोईन खान, जाहिद खान, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। सभी ने संगठन को मजबूत करने के लिए पूरा सहयोग देने का संकल्प लिया। सईदी मदरसा रहमानिया दलेल गंज, मदरसा दीनियत तालीमुल कुरान तिलहरमदरसा नूर उल हुदा बिजली पूरा का दौरा किया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *