रिपोर्ट विरेंद्र तोमर /

बागपत,/ ग्राम फ़ुरेला स्थित नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा बहुओं एवं ग्रामीणों ने हिस्सा लिया । महिला एवं बाल सुरक्षा हेल्पलाइन नम्बरों 1098, 181, 112 सहित अन्य योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। हेल्पलाइन नंबर किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता प्रदान करते हैं।महिलाओं बच्चों के हित से जुड़े घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण अधिनियम, पोक्सो अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य प्रासंगिक कानूनों की व्यावहारिक और संवैधानिक जानकारी दी।
कार्यक्रम में सखी वन स्टॉप सेंटर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रोबेशन विभाग, डीसीपीयू, CHL, VHEW, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित रहे।