रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के किरन पब्लिक स्कूल मे नारी शक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिस कार्यक्रम मे कायमगंज पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी , सेकण्ड इंस्पेक्टर कामिल खा जी .ए .आर .टी .ओ . सुभाष प्रजापति व सुधा पाल ,रेणु पाल के द्वारा विद्यालय के छात्र व छात्राओं को नारी शक्ति के प्रति जागरूक किया।
जिस कार्यक्रम मे मंच का संचालन जैबी हुसैन व श्रद्धा सिंह के द्वारा किया गया । वही क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी व सेकण्ड इंस्पेक्टर कामिल खा के द्वारा मिशन शक्ति ,घरेलू हिंसा व हेल्प लाइन के बारे मे विस्तार से बताया। रेणु पाल ने सभी हेल्प लाइन व साइबर क्राइम के बारे मे बताया। राजेश कुमार द्विवेदी ने मोबाइल के बारे मे बच्चों को जानकारिया दी। वही छात्र व छात्राओं को नारा दिया कि सहेंगे नहीं कहेंगे।
विद्यालय के प्रबन्धक डॉ वीरेंद्र सिंह गंगवार ने छात्र व छात्राओं को नारी शक्ति के प्रति जागरूक किया ।
जिस कार्यक्रम मे दीप्ति मिश्रा , अजय कुमार , अदित्य कुमार , अरुण पी एंटनी , टिन्सी के जोसफ , फारुख खान, शावेज खान , राहुल गौतम आदि उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *