रिपोर्ट के के


फर्रुखाबाद/फतेहगढ़
पंडित दीनदयाल की जन्म दिवस पर फतेहगढ़ मंडल में नगर मंडल अध्यक्ष रमला राठौर के नेतृत्व में नगर के महामंत्री सुमित कटियार के प्रतिष्ठान पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें जिला महामंत्री डीएस राठौर, रेखा सोमवंशी, बिटाना चौहान,नगर महामंत्री अमन गुप्ता,पूर्व महामंत्री गौरव कटिहार,अनिल प्रताप ,संजीव राठौर, गुरजीत कटिहार, विनीत मिश्रा, सनी शुक्ला, राहुल राठौर एवं मंडल के अधिकारी मौजूद रहे इस दौरान पंडित दीनदयाल जी की जीवन शैली पर विचार डाला गया और उनके द्वारा किए गए कलाकारों को अवगत कराया गया।