रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत

बागपत / तहसील खेकड़ा। खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के फखरपुर गांव में दो समुदायों के बीच आपसी विवाद मारपीट में बदल गया। घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार गांव निवासी सचिन व्रत का सामान लेने के लिए घर से निकला था। उसी दौरान गांव के ही मुस्लिम पक्ष के पांच से छह लोगों ने अचानक उस पर हमला बोल दिया। आरोप है कि दबंगों ने सचिन को घेरकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर उसे बचाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना से आक्रोशित पीड़ित पक्ष सामूहिक रूप से एसपी कार्यालय पहुंचा और लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई। परिजनों का आरोप है कि आरोपियों का गांव में दबदबा है और अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे उच्चाधिकारियों से लेकर अन्य स्तर तक कार्रवाई करेंगे।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। गांव की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। खेकड़ा कोतवाली पुलिस ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *