रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
शकुन्तला देवी बालिका इण्टर कालेज में मिशन शक्ति – 5.0 के अन्तर्गत एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह, विशिष्ठ अतिथि क्षेत्राधिकारी राजेश द्विवेदी, क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी मोहम्मद कामिल, मण्डी चैकी प्रभारी अवधेश कुमार, महिला चैकी प्रभारी सुधा रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को जागरूक करना था जिसमें क्राइम ब्रांच अधिकारी मोहम्मद कामिल ने बताया कि वर्तमान में साइबर क्राइम बहुत बढ़ गया है जिससे हमें कैसे बचना है किस प्रकार के लिंकों को ओपन नहीं करना है आदि के बारे में विस्तार से बताया। क्षेत्राधिकारी राजेश द्विवेदी ने बच्चों को सभी हैल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी और कहा कि आप किसी भी समस्या में हैं तो किन नम्बरों का उपयोग करके पुलिस की हैल्प ले सकती हैं। उन्होने 112 नम्बर के बारे में बताया कि इस नम्बर से आप फायर ब्रिगेड, एम्बूलेन्स या आपसी झगड़ा आदि की जानकारी दे सकते हैं उस समस्या को जल्द से जल्द निपटाने का प्रयास किया जाता है उसी प्रकार घरेलू हिंसा पर 181 नम्बर पर काल कर सकते हैं। महिला आरक्षी रेनू ने भी 1098, 1090, 1930 आदि नम्बरों की विस्तार से जानकारी दी जिसमें उन्होने बताया कि इन नम्बरों को उपयोग करके साइबर क्राइम से कोई परेशान कर रहा है तो आदि की शिकायत आसानी से की जा सकती है। सहासी बालिका की अध्यक्ष खुशबू मिश्रा ने कहा कि 22 सितम्बर से नवदुर्गा शुरू हुए उसी दिन से हमारे मुख्यमंत्रीजी ने मिशन शक्ति 5.0 की शुभारम्भ किया। उपजिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह ने कहा सभी छात्राओं को अपने सपने पूरे करने के लिए सबसे पहले अपनी हैल्थ पर बहुत ध्यान देना है कि किसी भी मानसिक परेशानी में नहीं आना है उन्होने कहा कि हमारे अधिकारियों द्वारा जो भी नम्बर बताये गये हैं उनका उपयोग करके आप सभी समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का अभार प्रकट किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुरभि श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर सन्तोष शर्मा, ममता सिंह, शिल्की मिश्रा, लक्ष्मी गंगवार, विकास श्रीवास्तव सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकायें मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *