राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। बीती 22 सितंबर को शहर के कुतलूपुर मोहल्ले में दिवंगत रिटायर्ड बैंक कैशियर के घर लूट के दौरान मां-बेटी को बंधक बनाकर मां की हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई थी। पुलिस के लगातार प्रयासों के बाद शुक्रवार शाम इस मामले में बड़ी सफलता मिली। शाम को एसओजी, सर्विलांस और कोतवाली पुलिस टीम जीटी रोड पर हनुमानगढ़ी मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार एक संदिग्ध युवक को रोकने की कोशिश की गई तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान सूरज कश्यप पुत्र रामू निवासी पखरापुर थाना फतेहपुर चौरासी, जिला उन्नाव के रूप में हुई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का तमंचा, नाल में फंसा खोखा कारतूस, चोरी के सोने-चांदी के आभूषण, 57,910 रुपये नकद और अपाचे बाइक (UP32 KL 9618) बरामद की। बरामद आभूषणों में सोने का हार, झाले, अंगूठी, कान के कुंडल, टॉप्स, मंगलसूत्र, चांदी की कमर पेटी, 14 जोड़ी तोड़िया, चांदी के सिक्के, दो घड़ियां और एक कैमरा शामिल हैं।
एसपी के निर्देश पर इस सनसनीखेज कांड की तलाश में लगी पुलिस ने सूरज से पूछताछ में पता लगाया कि वह कुतलूपुर में हुई लूट और हत्या की वारदात में शामिल था। उसके खिलाफ पहले से 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। घटना के दिन घर पर पत्थर लगाने के बहाने पहुंचे मिस्त्री और लेबर बने हैवानों ने रिटायर्ड कैशियर की पत्नी सुनीता की हथौड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी, जबकि उनकी विवाहिता बेटी कोमल को बंधक बना लिया था। वारदात के बाद बदमाश आभूषण और नकदी लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी देवेश पाल, सर्विलांस प्रभारी त्रिदीप कुमार और कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप के साथ पुलिस बल शामिल रहा। मुख्य आरोपी जसवंत अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *