रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
जनपद कासगंज के थाना पटियाली के गांव खब्बू नगला व हाल निवासी नगर के मोहल्ला झील रामजीत यादव (35) को पुलगांलिब से 108 एम्बुलेंस की सहायता से बेहोशी व गंभीर घायल अवस्था मे सीएचसी भर्ती करया गया। जानकारी होने पर उसकी पत्नी रेनू व अन्य परिजन सीएचसी पहुंचे। जहाँ इलाज के दौरान उक्त रामजीत की पत्नी ने बताया कि घायल मेरे पति है वह दिल्ली मे रहकर किसी स्टील की फैक्ट्री मे काम करते है। रविवार को शाम समय लगभग 9:30 पर मोबाइल से बात हुई थी तो उन्होंने बताया था कि वह रोडवेज बस से कायमगंज आ रहे है। और रास्ते मे उन्हें ज़हर खुरानी गिरोह ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। और रोडवेज बस वाले उन्हें पुग़ालिब पर फेक गए।उसने आगे बताया कि उनके पास कपडे तो है लेकिन मोबाइल व नगदी वह लोग ले गए। उधर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *