फर्रुखाबाद।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ठंडी सड़क पर सुबह 10 बजे से रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दूर से आए 58 अभ्यर्थीयो का साक्षात्कार किया गया। जिसमें 150 रिक्तियों में 48 का चयन किया गया। जिसमें अप्रेंटिसशिप के लिए 34 ( पी जी इलेक्ट्रॉप्लास्ट-06, हीरो मोटर्स -16, टाटा मोटर्स-08, एवं हाइली इलेक्ट्रॉनिक -04) का और जॉब ट्रेनी के लिए 14,( रिलायंस इंडस्ट्रीज -10 एवं
एस के एच इण्डिया प्रा लि.में 04 ) का चयन किया गया। मेले की व्यवस्था में प्रमुख रूप से नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य राजवीर सिंह, कार्यदेशक ब्रजेश कुमार, रंजीत कुमार सुमन, अप्रेंटिस प्रभारी सुनील कुमार, प्लेसमेंट प्रभारी विजेन्द्र सिंह, राजकिशोर मेहतो एवं समस्त स्टाफ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ठंडी सड़क का उपस्थित रहा।