आजमगढ़,

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा पुलिस लाइन आजमगढ़ में महिला रिक्रूट आरक्षियों का सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में प्रशिक्षण, दैनिक दिनचर्या एवं भविष्य की जिम्मेदारियों को लेकर उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला रिक्रुट आरक्षियों को विजयादशमी की बधाई देते हुए स्पोर्ट्स, मेस, कल्चरल प्रोग्राम व ट्रेनिंग आदि के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया। उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी, क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल, प्रतिसार निरीक्षक आजमगढ़ व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहें।