कम राशन वितरण से गुस्साए उपभोक्ताओं ने विक्रेता के खिलाफ हंगामा कर प्रदर्शन किया।
पूर्ति विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर एसडीएम से की कार्रवाई की मांग
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250113-WA0061-1024x485.jpg?v=1736782755)
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
यूपी
मसवासी/ रामपुर: खोदकला का राशन डीलर उपभोक्ताओं को कम राशन दे रहा है इसके विरोध में उपभोक्ताओं ने राशन दुकान पर हंगामा कर प्रदर्शन किया और राशन विक्रेता के खिलाफ एसडीएम से कार्रवाई की मांग की। सीतारामपुर गांव की राशन दुकान खोद कला के राशन विक्रेता से संबद्ध कर दी गई है। राशन डीलर 5 किलो प्रति यूनिट की दर से वितरण होने वाला राशन उपभोक्ताओं को 4 किलो प्रति यूनिट वितरण कर रहा है जिसको लेकर उपभोक्ताओं ने सोमवार को नाराजगी जताई और हंगामा शुरू कर दिया उपभोक्ताओं का कहना है की राशन डीलर राजू सागर एक यूनिट पर एक किलो राशन कम दे रहा है। शिकायत की गई तो वह दुकान बंद करके फरार हो गया। इसके विरोध में उपभोक्ताओं ने हंगामा कर प्रदर्शन शुरू कर दिया और एसडीएम को फोन पर इस मामले की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की काफी देर तक राशन दुकान पर पूर्ति विभाग के खिलाफ उपभोक्ता हंगामा करते रहे ओर राशन विक्रेता दुकान पर नहीं पहुंचा विक्रेता दुकान खोलने के लिए तैयार नहीं हुआ। काफी देर इंतजार करने के बाद तमाम उपभोक्ता बिना राशन लिए ही अपने घरों को वापस हो गए प्रदर्शन करने वालों में सुभाषलाल, रामरूप, मायावती, अमित कुमार, मिथिलेश कुमारी, मोहनिया, प्रकाशवाती, भगवती, आकाश, अमित प्रकाश ,अरविंद कुमार, लखपत सिंह, विनय कुमार, आदि शामिल रहे।
Post Comment