मजदूरी करवाकर नहीं दिए पैसे, गाली गलौज कर भगाया।
रिपोर्ट ऋषिकांत दुबे, ईस्ट इंडिया टाइम्स
बेवर/मैनपुरी।
कस्बा निवासी पीड़ित ने थाना क्षेत्र के गांव निवासी आरोपी पर मजदूरी करवाकर पैसे न देकर गाली गलौज कर भगा देने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है। थाने पर तहरीर देते हुए गोविंद बाल्मिकी पुत्र रावेंद्र सिंह निवासी काजीटोला ने बताया कि तीन दिन पहले कोसा निवासी एक युवक अपनी 5 बीघा मूंगफली को 22 सौ रुपए बीघा की दर से उखाड़ने के लिए पांच साथियों समेत ले गया था। तीन दिन तक खेतों पर काम किया। रविवार को पीड़ित जब अपने साथी मजदूरों के साथ मूंगफली खोदने गया तो आरोपी ने गाली गलौज कर भगा दिया और मजदूरी भी नहीं दी। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/07/30_04_2020-farmer_buaai_2020430_13135.jpg)
Post Comment