×

घर में घुसकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 05 आरोपीयों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/

बागपत/ बडौत/रमाला थाने में अर्जुन पुत्र र्धमवीर निवासी ग्राम इब्राहिमपुर माजरा थाना रमाला ने लिखित तहरीर दी कि आरोपी बिलेद्र पुत्र लख्मी, अनुज पुत्र रामवीर, गोपाल पुत्र विरेन्द्र, सतीश पुत्र ईश्वर, विरेन्द्र पुत्र लख्मी, देविद्र पुत्र लख्मी, सोनू पुत्र देविद्र शिवम पुत्र विरेन्द्र, रूपिन (प्रधान पति ) पुत्र रोहतास समस्त निवासीगण ग्राम इब्राहिमपुर माजरा थाना रमाला ने एक राय होकर अर्जुन के घर में घुसकर उसके व उनके परिजनों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर रमाला पुलिस के एस आई ओमपाल सिंह, एस आई श्याम सिंह, एस पुष्पराज बिश्नोई, भूपेंद्र कुमार, कुलदीप सिंह, ने इब्राहिमपुर माजरा गांव में दबिश देकर अनुज पुत्र रामवीर, गोपाल पुत्र वीरेंद्र, वीरेंद्र पुत्र लख्मी, शिवम पुत्र वीरेंद्र, देवेंद्र पुत्र लख्मी को दबिश देकर किया गिरफ्तार तथा बाकी आरोपियों की तलाश कि जा रही

Previous post

फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र मार्कशीट,टी सी, बनाने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्ते

Next post

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को भेंट किए गए नियुक्ति पत्र और दिलाई गई शपथ, साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक

Post Comment

You May Have Missed