×

किसानों की समस्याएं सुन मदद का दिलाया भरोसा।

रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद बारिश मौसम बरसात होने के कारण किसानों की फसल नष्ट हुई इस संबंध में किसानों ने प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिंस रावत भारतीय किसान यूनियन (किसान) को अवगत कराया और टापा पैंठ पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिंस रावत ने किसने की समस्याएं सुनी और अधिकारियों से वार्ता का समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया वह मौसम बारिश होने की फसल नष्ट हो गई कैसे प्रशासन से आग्रह किया किसानों को मुआवजा दिलाने का काम करें इस दौरान उपस्थित किसान भाइयों ने प्रिंस रावत का फूल मालाओं से स्वागत और सम्मान किया कार्यक्रम में उपस्थित किसान रितिक उपाध्याय,शांतनु शर्मा,रोहित यादव,रचित शुक्ला,विपिनशर्मा,दुर्गेश यादव,नंदनी सविता,नरेश गुर्जर आदि रहे

Post Comment

You May Have Missed