वन्नाखेड़ा पुलिस ने दो युवकों को अवैध चरस एक युवक से स्मैक बरामद की/
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: बन्नाखेड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अलग अलग दो मामलो में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चरस तथा स्मैक बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में भेज दिया।एसएसपी डॉ मणिकांत मिश्रा द्वारा मादक पदार्थो एंव ड्रगस की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान ने सोहन पाल पुत्र काडू निवासी बल्ली बन्नाखेड़ा,
राजकुमार उर्फ राजू सागर निवासी बल्ली बन्नाखेडा थाना बाजपुर दोनो आरोपियों के कब्जे से चरस बरामद की है।आरोपी सतवीर पुत्र चन्द्रपाल सिह निवासी मोईउद्दीनपुर, थाना- डिलारी, जनपद-मुरादाबाद, हाल निवासी -वार्ड न-15, बनबसा कॉलोनी गन्ना मिल के पास, थाना-काशीपुर से अबैध स्मैक बरामद की।पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उप कारागार जेल हल्द्वानी भेजा दिया गया।पुलिस टीम में बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज कविन्द्र शर्मा,एसआई धीरेंद्र परिहार,कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह,विपिन कुमार,विरेन्द्र कुमार,जनरैल सिह,बलवन्त सिह, रमेश पाण्डेय आदि मौजूद थे।बाजपुर सीओ विभव सैनी ने बताया कोतवाली पुलिस द्वारा मादक पदार्थों को लेकर सख्त अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत तीन आरोपियों को चरस एवं स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा।
Post Comment