पालतू सुअर ने युवक को किया घायल।
बिनौली
बिनौली गांव में शनिवार देर शाम घर के पालतू सुअर ने युवक को घायल कर दिया। स्वजन ने युवक को इलाज के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया है।
बिनौली गांव निवासी मनीष पुत्र वेदपाल बाल्मीकि घर के पालतू सुअर को उसके रहने के स्थान में बंद कर रहा था। इसी दौरान सुअर ने हमला कर मनीष को घायल कर दिया। जिसको स्वजन ने सीएचसी में ले जाकर भर्ती कराया। जहां से इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
Post Comment