×

आयकर में छूट की सीमा बढ़ाकर रुपए 10 लाख की जाए- उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ. प्र. द्वारा आगामी बजट में व्यापारियों एवं उद्योगों की सुविधाएं एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए मांगों से संबंधित एक ज्ञापन माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण,भारत सरकार,नई दिल्ली को संबोधित एक ज्ञापन आज शनिवार को तहसील सभागार में माननीय नवांगतुक जिलाधिकारी को नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि आयकर में छूट की सीमा बढ़ाकर 10 लख रुपए की जाए। जीएसटी के भिन्न स्लेप को घटकर अधिकतम तीन स्लेब किया जाए। तथा 28% जीएसटी का स्लेब अत्यधिक होने के कारण समाप्त किया जाए। नगद लेनदेन की सीमा को एक लाख किया जाए। आयकर देने वाले सभी व्यक्तियों को 10 लाख का दुर्घटना बीमा दिया जाए। कंपनियों व पार्टनर शिप फर्म को एक ही टेक्स स्लैब मे लाया जाय। जीएसटी से सजा का प्रावधान हटाया जाए। बैंक हॉलिडे कम से काम की जाएं, जिस व्यापारी सुविधानुसार बैंक से अपना कार्य कर सके। ज्ञापन में आगे कहां गया है कि आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुएं जैसे अनाज, मसाले,दूध उत्पाद व दवाइयां आदि से जीएसटी हटाया जाए। मंडी समिति जैसे अनावश्यक लोकल टैक्सों को समाप्त किया जाए। जीएसटी में रजिस्टर्ड 60 साल से ऊपर व्यापारियों को पेंशन देने की व्यवस्था की जाए। आयकर दाता व जीएसटी में पंजीकृत व्यापारी व उसके परिवार के लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड की तर्ज पर 10 लाख रुपए का व्यापारी हेल्थ सुरक्षा कार्ड बनवाया जाए।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता,नगर महामंत्री अमित सेठ,नगर संयुक्त महामंत्री संजीव अग्रवाल,विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र रस्तोगी,जिला महामंत्री शिव कुमार शाक्य,विधान सभा उपाध्यक्ष संगम शाक्य,युवा प्रदेश महामंत्री अतुल गुप्ता,मुस्तफा आदि पदाधिकारीगण एवं व्यापारीगण उपस्थित थे l

Previous post

‘दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल ने कालिका मंदिर मार्ग बैठक कर दिया समर्थन।

Next post

कायमगंज संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी फरियादियों की फरियादें, 116 फरियादों में 14 का मौके पर हुआ निस्तारण।

Post Comment

You May Have Missed