गंगा नहाने गया युवक गंगा मे डूबा मौत, परिवार मे मचा कोहराम
ईस्ट इण्डिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान




कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव विल्हा निवासी लाले (20) गंगा नहाने गया था। गंगा नहाते समय उसका पैर फिसल गया वह गहरे पानी मे चला गया और डूव गया वहां मौजूद चरागाहों ने जब यह देखा तो वह गंगा मे कूद गए और जब वह खोज कर लाले को गंगा से बाहर लाये तो उसकी हालत काफ़ी गंभीर थी परिजनों को सूचना दी परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत मे सीएचसी लाये जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन उसका शव घर ले गए जहाँ शव देख परिवार मे कोहराम मच गया मृतक दो भाइयों मे छोटा था।


Post Comment