×

नगर निगम में हुआ बड़ा हंगामा कार्यकारिणी की बैठक के दौरान सपा पार्षद को नगर निगम में मोमोस का ठेला बुलाना पड़ा भारी हुआ बवाल

रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल/

फ़िरोज़ाबाद/
इमरान मंसूरी का कहना है शास्त्री मार्केट में ठेला लगाने वाला युवक जिसे वहां से हटवा दिया गया जिसकी रोजी रोटी में दिक्कत पैदा हुई वह मुझसे मिला मैंने उसे नगर आयुक्त से मिलवा कर उसकी समस्या का समाधान करने की बात करी उसकी गलती थी कि वह मोमोस का ठेला लेकर नगर निगम में चला आया मौजूद लोगों ने समझा मै मोमोज बिकवा रहा हूं ! मुझ पर लगाया गया आरोप गलत है!

उत्तर पुलिस ने पार्षद इमरान मंसूरी को लिया हिरासत में पूरी जानकारी के अनुसार आज सोमवार को फिरोजाबाद नगर निगम में महापौर और नगर आयुक्त के निर्देशन में कार्यकारणी की बैठक थी इस दौरान एक मोमोज बेचने वाला जो ठेल लगाकर शास्त्री मार्केट में मोमोज बेचता था युवक नगर निगम में अपनी ठेल लेकर आ गया और नगर आयुक्त के कार्यालय के बाहर बिक्री करने लगा नगर निगम अधिकारी कर्मचारियों के होश उड़ गए जानकारी करने पर पता चला उसे इमरान मंसूरी वार्ड नंबर 52 के पार्षद ने बुलाया था अधिकारियों ने ठेल जप्त कर उसे वहां से भगाया पता चला मोमोज बिक्री करने वाला युवक शास्त्री मार्केट के बाहर मोमोज की ठेल लगाता था जिसे निगम के कर्मचारियों द्वारा हटा दिया गया था और पार्षद के कहने पर वह नगर निगम में आ गया इतना सुनते ही नगर निगम में हंगामा शुरू हो गया हंगामा को देखते हुए अधिकारियों ने थाना उत्तर पुलिस को भी बुला लिया और सपा पार्षद इमरान मंसूरी को पुलिस के हवाले कर दिया फिलहाल नगर निगम में सपा पार्षदों का जुड़ना शुरू हो गया है
सपा के कई कद्दावर नेता मिलने के लिए पहुंच रहे हैं थाने में समाजवादी पार्टी के पार्षद इमरान मंसूरी के खिलाफ लगाया गया है सरकारी कार्य बाधा डालने का आरोप

Previous post

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी के समर्थन में दिखा जन सैलाब देहरादून की जनता बदलाव के मूड में।

Next post

बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने श्रीनगर पहुंचे मुख्यमंत्री धामीगिनवाई अपनी सरकार की उपलब्धियां

Post Comment

You May Have Missed