धूमधाम से निकली भारत रत्न डाॅ भीमराव आंबेडकर की भव्य शोभायात्रा
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल




फिरोजाबाद। डाॅ भीमराव आंबेडकर जन्म महोत्सव शोभायात्रा समिति के तत्वाधान में भारत रत्न डाॅ भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा आंबेडकर भवन नई बस्ती से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में महापुरूषों की झांकियों के साथ बाबा साहब के जीवन पर आधारित विभिन्न झांकिया आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में लगभग पाचं दर्जन झांकिया रही।
भारत रत्न डाॅ भीमराव आंबेडर की भव्य शोभायात्रा का शुभारम्भ पूर्व विधायक राकेश बाबू एडवोकेट ने हरी झंडी दिखाकर किया। शोभायात्रा नई बस्ती से शुरू होकर नई बस्ती चैराहा, सेंटर चैराहा, शास्त्री मार्केट, इमामबाड़ा चैराहा, रसूलपुर आंबेडकर पार्क से लौटते हुए हाजीपुरा, मोहम्मदपुर, मोहल्ला दुली, डाकखाना चैराहा से होते हुए रामलीला चैराहा, कोटला चुंगी से नागला मिर्जा सैलई रोड होते हुए बंबा बाईपास चैराहा से इंदिरा कॉलोनी, कोटला चुंगी से नगला करन सिंह होते हुए आंबेडकर महाविद्यालय में पहुंचकर सम्पन्न हुई। नई बस्ती चैराहे पर समिति द्वारा समाज के गणमान्य एवं समाजसेवियों को मंच से सम्मानित किया। शोभायात्रा में भगवान बुद्व, महात्मा ज्योतिराव फूले, छत्रपति साहूजी महाराज, रमाबाई, मान्यवर कांशीराम की झांकी के अलावा बाबा साहब के जीवन पर आधारित विभिन्न झांकिया आकर्षण का केंद्र रही। बाबा साहब के संविधान पर आधारित झांकी अधिवक्ताओं द्वारा निकाली गई। शोभायात्रा अध्यक्ष एड. आनन्द गौतम उर्फ अन्ना ठाकरे ने कहा कि बाबा साहब को हम भूला नहीं सकते है, दलित, शोषित, वंचित समाज आज भी बाबा साहब को भगवान के रूप में पूजता है। बाबा साहब ने महिलाओं को सम्मान देने का काम किया। केडी जाटव ने कहा कि हम सभी बाबा साहब। के बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते है। साथ ही बच्चांें को अवश्य पढ़ायें। शोभायात्रा में हेमंत प्रताप सिंह, डाॅ ज्ञान सिह, बब्लू उर्फ गोल्डी राठौर, भूप सिंह, लोकेश पिप्पल, ए़ड़ नीरज यादव, एड. राकेश सिंह, धर्मेद्र सिंह, एड. रतन सिंह, एड. विजय सिंह, एड. गीता सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, हरिविलास सूर्या, वीरेंद्र सुमन, वेद प्रकाश गौतम, भागीरथ, वीरेंद्र कुमार, दीपक बौहरे, हरीश पहलवान, दीवान सिंह, महापौर कामिनी राठौर, सदर विधायक मनीष असीजा, भाजपा महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर, नेती चंद्र, सूरज किरन सच्चिदानंद, केके गांधी, राखी सागर, सुनीत, रमेश चंद्र चंचल, बृजेश कुमार वरूण, सुरेश चंद्र सोनी, जेआर निगम, सोनू भारती आदि मौजूद रहे।


Post Comment