×

साधना ई-मोटर्स का भव्य उद्घाटन, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने फीता काटकर किया।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज – नगर के बाईपास रोड दुर्गा टॉकीज के सामने साधना ई मोटर्स के शोरूम का भव्य उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव विधायक डॉ सुरभि पति डॉक्टर अजीत गंगवार एन के अकैडमी स्कूल के डायरेक्टर अनुपम चंद्र अग्रवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविंद्र सिंह दादा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुनील चक व एन के अकैडमी की प्रधानाचार्य शिवानी प्रसाद ने फीता काट कर किया। वही साधना आई मोटर के प्रोपराइटर राघव मिश्रा, अनमोल गंगवार, मोहित दुबे, फिरोज भाई आदि ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक ई स्कूटी से पेट्रोल का झंझट खत्म और एक बार चार्ज कीजिए दिनभर चलाइए। इस अवसर पर शोरूम में सफेद,लाल,काली,हरी, नीली आदि उम्दा विभिन्न डिजाइनों की स्कूटी लेने वालों की भीड़ लगी रही। शोरूम के उद्घाटन के बाद साधना ई मोटर्स पर भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें आगुंतकों के अलाबा राहगीरों ने पेट भर भोजन का लुफ्त उठाया।

Previous post

यातायात पुलिस ने 35 वाहनों का चालान कर लगभग 50 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया

Next post

ज्ञान कप क्रिकेट टूर्नामेंट में कानपुर ने गाजियाबाद को 19 रनों से हराया, कानपुर पहुंचा सेमीफाइनल में।

Post Comment

You May Have Missed