×

कुलपति ने किया एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ

आजमगढ उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने पूर्वाचल पी.जी. कालेज, रानी की सराय में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला “नामांकन अभिप्रेोण एवं प्रतिपुष्टि” फीडबैक को दीप प्रज्वलन कर अगाज किये। एक दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि के तौर पर कुलपति ने अपने सम्बोधन में कहा कि विश्वविद्यालय नामांकित विद्यार्थियो को स्वयं अध्ययन सामग्री आनलाईन एवं प्रिन्ट उनकी इच्छा अनुसार उपलब्ध कराया जायेगा। अब विद्यार्थी विश्वविद्यालय से एक साथ दो डिग्री हासिल कर सकेगें। प्रो० सत्यकाम ने आगे कहा कि विश्वविद्यालय उत्तीर्ण परिक्षार्थियों का अंक पत्र विद्यार्थियों के घर सीधे भेजा जायेगा। कुलपति ने मिडिया से भी मुखातिब हुए। एक दिवसीय कार्यशाला आजमगढ मण्डल के करीब 50 प्राचार्यों एवं अध्ययन केन्द्र के समन्वयकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन अजीत कुमार मिश्रा ने किया तथा कार्यशाला में आये सभी अतिथियों एवं प्रतिभाग लिए समन्वयको को डा. प्रेम प्रकाश कुशवाहा, क्षेत्रीय समन्वयक, ने स्वागत अभिभाषण दिये। नामाकंन प्रकिया के विषय पर विस्तार से प्रवेश प्रभारी, प्रो० जे.पी. यादव, ने किया तथा समन्वयक द्वारा पुछे गये परीक्षा से सम्बन्धित सवाल का उत्तर परीक्षा नियत्रक डी.पी. सिंह ने दिया। पूर्वाचल पी.जी. कालेज, रानी की सराय के प्रबंधक डा. पवन कुमार मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Previous post

सारे बोलो या अली की सदाओ के साथ उठाया गया तीजा का अलम, पुलिस का सख्त रहा पहरा

Next post

प्रशासन व अधिवक्ताओं के साथ वन रेंजर ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में तहसील परिसर में कराया छायादार पौधों का रोपड़

Post Comment

You May Have Missed