भारतीय संविधान हमें उन लोगों के बलिदान की रक्षा और सम्मान करने के कर्तव्य और जिम्मेदारियां भी देता है जिन्होंने इसे संभव बनाया है-गुरु पौल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के किरण पब्लिक स्कूल में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरु पौल ने ध्वजारोहण कर कहा कि
एक समृद्ध राष्ट्र के निर्माण के अधिकारों और मूल्यों के साथ, भारतीय संविधान हमें उन लोगों के बलिदान की रक्षा और सम्मान करने के कर्तव्य और जिम्मेदारियां भी देता है जिन्होंने इसे संभव बनाया है।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस गणतंत्र दिवस पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ वीरेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा के एक शिक्षक का दायित्व सबसे बड़ा है कि बच्चों को भारतीय गणतंत्र की मूल भावना में निहित व्यापक अर्थ से अभिसिंचित करते हुए किसी भी वर्गभेद की भावना से इतर उन्हें उनके अधिकारों से पोषित करें कार्यक्रम में सभी अध्यापक मौजुद रहे।
Post Comment