गणतंत्र को मजबूत करने का संकल्प करें-डॉ अरशद मंसूरी
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250127-WA0018-1024x636.jpg?v=1737972103)
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज तहसील में उपजिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर के साथ ध्वजारोहण किया! इसके पश्चात् तहसील सभागार में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में बोलते हुए देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी एवं भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता डॉ अरशद मंसूरी ने कहा कि आज के दिन हम संकल्प करें कि हमारा गणतंत्र दिनों दिन और मजबूत हो! अनेकता में एकता ही हमारी शान हैं, इसलिए मेरा भारत महान हैं!
समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी ने तहसील चमकाने के लिए उपजिलाधिकारी रविन्द्र सिंह को बधाई दी और अपेक्षा कि इसी तरह नगर को भी चमकाने का सुन्दर कार्य करेंगे! उपजिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले लेखपाल तामेश्वर प्रसाद राणा एवं अनिल शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कायमगंज तहसील को नम्बर एक बनाने की अपील उपस्थित राजस्वकर्मियों से की! तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर एवं उपजिलाधिकारी की पत्नी ने बुजुर्ग महिलाओ को कम्बल भेंट कर गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250125-WA0033-23-1024x577.jpg?v=1737972891)
Post Comment