×

गणतंत्र दिवस के पर्व पर बच्चों के देशभक्ति गीतों से गूंजा पूर नगर

क्राइम रिपोर्टर सुधीर कुमार।

कायमगंज/फर्रूखाबाद
76 में गणतंत्र दिवस पर एच ओ एकेडमी द्वारा गणतंत्र दिवस पर्व धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस के पर्व पर मुख्य अतिथि कस्बा चौकी इंचार्ज नागेंद्र सिंह सम्मानित अतिथि रजत रस्तोगी व्यवस्थापक एच ओ अकादमी कायमगंज, श्रीमती संध्या रस्तोगी एवं श्रीमती पारुल रस्तोगी उपस्थित रहे।कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह एवं रजत रस्तोगी ने ध्वजारोहण किया विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कायमगंज के मुख्य मार्गों पर बैंड बजाजे भ्रमण किया छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत के साथ सुंदर कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया रंगमंचीय कार्यक्रमों में नाटक चर्चा का विषय रहा मुख्य अतिथि नागेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी आजादी बड़ी कुर्बानी के साथ प्राप्त हुई है।हमें अपने अतीत के इतिहास से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा देशभक्ति का भाव मन में रखते हुए अपने बलिदानियों का स्मरण करना चाहिए। विद्यालय के व्यवस्थापक रजत रस्तोगी ने बच्चों को संबोधित करते हुए उनके द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की तथा देश प्रेम की भावना का बोध कराया।विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवकांत शुक्ला ने बताया की 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। हमारे देश का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। जिसमें देश के हर नागरिक को समानता स्वतंत्रता और न्याय का समान अधिकार प्राप्त है यह दिवस केवल एक उत्सव दिवस नहीं है बल्कि आत्म निरीक्षण करने एवं देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने का रिमाइंडर डे है।
“तिरंगा हमारी शान है गणतंत्र हमारी पहचान है।
वीरों की कुर्बानी के बल पर आज हमारा हिंदुस्तान महान है”।
इस अवसर पर अजीत सिंह, विपिन पाठक सौरभ चतुर्वेदी, काजल कुशवाह, दिव्या पाल,अंकित मिश्रा असमी खान,असमी खान2 ,गोल्डी ,रीता शर्मा ,मैहर नाज हितेश मिश्रा सकेत मिश्रा, शाहिद, गुड्डी देवी,कुंती सहित अनेकों अभिभावक उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed