बैंक की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ बैंक लिपिक ने की अभद्रता
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। गुरसहायगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में मंगलवार को हंगामा हो गया। बैंक लिपिक ने बैंक की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता कर दी। नियमित गस्त के दौरान पीआरवी जवानों के बैंक पहुंचने के दौरान घटना हुई।
बैंक के लिपिक द्वारा बिना उचित कारण के पीआरबी के दीवान और अन्य सुरक्षाकर्मियो से बदसलूकी की। गुरसहायगंज में फर्रुखाबाद रोड पर स्थित बैंक आफ बड़ौदा के बाहर पुलिस की गाड़ी सुरक्षा की दृष्टि से खड़ी थी। उसी समय बैंक कर्मचारी अपनी चौपहिया वाहन से आया। गाड़ी को खड़ी करने के लिए हाॅर्न बजाता रहा। आरोप है कि सामने खड़ी पुलिस जीप के चालक से गाड़ी हटाने को लेकर अभद्रता की। इस पर पुलिस कर्मियों का पारा चढ़ गया और बाद विवाद होने लगा। बैंक कर्मचारी की पुलिस से झड़प होती देख भीड़ लग गई। विवाद देख मौके पर पहुंचे शाखा प्रबंधक नितिन जैन ने बीच बचाव किया। उन्होंने लिपिक को खरीखोटी सुना कर सुरक्षा कर्मियों को शांत किया। इस मामले के संबंध में जब बैंक प्रबंधक से जानकारी की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे ने बताया बैंक कर्मचारी बैंक के गार्ड से नाराज हो रहा था। पुलिस से विवाद नहीं हुआ। बैंक के बाहर गाड़ी खड़ी करने के लिए जगह न देखकर बैंक के सुरक्षा गार्ड से अभद्रता करने लगा।
Post Comment