जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने शहीदी दिवस पर 2 मिनट का किया मौन धारण
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी
मथुरा/ कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में पूर्वान्ह 11-00 बजे दो मिनट का मौन धारण किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समक्ष शहीद दिवस पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी अमर वीर शहीदों को श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवन एवं उनके संघर्ष से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हमें वीर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने चाहिए।कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुरेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी मुन्ना लाल शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर अजीत कुमार, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी, सहित कलेक्ट्रेट के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post Comment