×

सीडीओ ने जिला महिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण/चिकित्सालय में पाई गई कर्मचारियों की लापरवाही

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा।। निरीक्षण के समय चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय मथुरा अनुपस्थित थीं। चिकित्सालय में तैनात स्टॉफ की उपस्थित पंजिका के अवलोकन से संज्ञान में आया है कि चिकित्सालय में तैनात कई कर्मचारी अनुपस्थित थे। उक्त के सम्बन्ध में चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय मथुरा को निर्देशित किया जाता है कि अनुपस्थित कार्मिकों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर उनके कार्यालय में पत्रावली पर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
पूर्व निरीक्षण 23.09.2024 में चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय मथुरा को निर्देशित किया गया था कि आयुष्मान मित्र को ओ०पी०डी० के पास बैठाया जाये, परन्तु वर्तमान निरीक्षण में भी आयुष्मान मित्र ओ०पी०डी० से अन्यत्र स्थान पर बैठा हुआ पाया गया।जिला शासी निकाय की बैठक में दिये गये निर्देश दिये जाने के उपरान्त भी निरीक्षण के समय पीकू वार्ड का प्रयोग में नहीं पाया गया। साथ ही पीकू वार्ड में रखे गये उपकरणों का भी प्रयोग नहीं किया जा रहा है।चिकित्सालय में बने ट्रोमा सेण्टर बन्द पाया गया। ट्रोमा सेण्टर का प्रयोग में नहीं लाया जा रहा है।चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लान्ट होने के उपरान्त भी ऑक्सीजन सलैण्डर के द्वारा बाहर से आपूर्ति ली जा रही है। उक्त के सम्बन्ध में चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय मथुरा से बाहर से ऑक्सीजन सलैण्डर की आपूर्ति लेने का कारण पूछने एवं कब-कब कितने सलैण्डर की आपूर्ति बाहर से ली गयी है कि जानकारी करने पर उनके द्वारा कोई भी जवाब नहीं दिया गया।चिकित्सालय परिसर में गन्दगी पायी गयी, जिसपर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने पूर्व निरीक्षण में भी चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय मथुरा को चिकित्सालय में पायी गयी गन्दगी को तत्काल साफ कराये जाने एवं चिकित्सालय परिसर में प्रतिदिन साफ-सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, परन्तु इनके द्वारा चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।महिला वार्ड में मरीजो से वार्ता करने पर संज्ञान में आया कि वार्ड में बने शौचालय काफी गन्दे है। मरीजो को शौचालय न जाना पड़े इसलिए वह खाना-पीना भी नहीं खाते हैं। वार्ड में बने दो शौचालय बन्द पाया गया, जिसको स्टोर बना रखा है। चिकित्सालय में संचालित ओ०पी०डी० के शौचालयों में अत्यन्त गन्दगी पायी गयी तथा एक शौचालय बन्द पाया गया।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निरीक्षण के समय पाया गया कि रोगी कल्याण समिति की धनराशि का कोई भी सदुपयोग नहीं किया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय मथुरा से रोगी कल्याण समिति की पत्रावली मांगी गयी, तो उनके द्वारा पत्रावली के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गयी।आईसोलेशन वार्ड के पास बने कमरों का भी इनके द्वारा कोई प्रयोग नहीं किया जा रहा है, जबकि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पूर्व निरीक्षण में भी चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय मथुरा को आईसोलेशन वार्ड के पास बने कमरों का प्रयोग में लाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था ।उपरोक्त से स्पष्ट है कि यह अपने मनमाने तरीके से कार्य करने की आदी है तथा इनके द्वारा उच्चाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जाता है। चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय ने अपने मनमाने तरीके से कार्य करने, चिकिसालय में अव्यवस्था फैलाने एवं निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाये जाने पर इनका माह जनवरी से अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित किया जाता है। साथ ही इनको निर्देशित किया जाता है कि निरीक्षण के समय पायी गयी समस्त कमियों एवं अनुपस्थित कार्मिकों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर 3 दिन में पत्रावली पर उनको प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

Post Comment

You May Have Missed