करहल एसडीएम ने तावड़ तोड़ तरीके से किये निरीक्षण दिये निर्देश
रिपोर्ट ऋषिकांत।करहल/ईस्ट इंडिया टाइम्स
मैनपुरी। उपजिलाधिकारी ने ताबड़ तोड़ तरीके से निरीक्षण करके व्यबस्थाओ को चुस्त दुरुत्त करने का काम किया। करहल एसडीएम ने साफ सफाई, रजिस्टरों का रखरखाव के साथ साथ कई चीजों को देखा। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए और बेहतर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में उपजिलाधिकारी को सब कुछ चुस्त दुरुस्त मिला। करहल में उपजिलाधिकारी नीरज द्विवेदी ने करहल तहसील मुख्यालय, उपनिबंधक कार्यालय, करहल ब्लॉक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने सारे रजिस्टरों का रख रखाव, साफ सफाई, फरियादियो की फ़रियाद को सुनना आदि बातों का निरीक्षण किया। जिसमें उन्हें सब कुछ चुस्त दुरुस्त मिला। इस दौरान उन्होंने और बेहतर सुविधाओ को करने के लिए निर्देशित किया है।
Post Comment