शान्ति के प्रतीक हैं गाँधी जी-डॉ अरशद मंसूरी
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250131-WA0029-589x1024.jpg?v=1738335367)
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250125-WA0033-103-1024x577.jpg?v=1738335386)
कायमगंज/फर्रुखाबाद
पूज्य बापू के शहादत दिवस पर देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी एवं भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता डॉ अरशद मंसूरी ने नगर पालिका परिषद कायमगंज के अधिशाषी अधिकारी लव कुमार मिश्रा के साथ महात्मा गाँधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। पुण्यतिथि के मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी ने कहा कि महात्मा गाँधी सत्य एवं अहिंसा के पुजारी थे। उन्होंने अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिलाई।
मंसूरी सोसाइटी के प्रदेश सचिव मोहम्मद वसीम मंसूरी ने कहा कि महात्मा गाँधी को सुभाष चन्द्र बोस ने राष्ट्रपिता की उपाधि देकर सम्बोधित किया था! तभी से पूरा राष्ट्र उन्हें बापू के नाम से पुकारता हैं! मंसूरी सोसाइटी फर्रुखाबाद के उपजिला प्रभारी रिज़वान मंसूरी ने बताया कि गांधीजी कभी झूठ नहीं बोलते थे, उन्होंने हमेशा सत्य के मार्ग को चुना।
Post Comment