कायमगंज मुख्य चौराहे पर नकब लगाकर परचून दुकान में हजारों की चोरी,मचा हडकंप
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के पाठक मोहल्ला निवासी अनिल रस्तोगी की जवाहरगंज सब्जी मंडी में परचून की दुकान है। उन्होंने रोज की भाति दुकान गुरुवार शाम बंद की और घर चले गए। शुक्रवार की सुबह दुकानदार अनिल का पुत्र अभिषेक करीब साढे़ दस बजे दुकान खोलने पहुंचा और जैसे ही शटर उठाया तो अंदर रोशनी देख अवाक रह गए। चोरो ने दुकान के पीछे स्थित खड्हर से नकब लगाया हुआ था। चोरी की जानकारी पर आसपास के दुकानदारों की भीड़ लग गई। मामले की सूचना कस्बा चौकी पुलिस को दी गई, जिस पर चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह, मंडी चौकी प्रभारी अबधेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां जांच पड़ताल की। पुलिस ने दुकान की छत पर चढकर आसपास नजर दौड़ाई। लोगो का अनुमान कि आसपास के ही नशेड़ियों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। वही लोग इस बात से भी आश्चर्य में थे कि चोरो द्वारा लगाया गया नकब का साइज काफी छोटा था। इसमें कोई बड़ा व्यक्ति घुस नहीं सकता। ऐसे में कौन अंदर पहुंचा यह सवाल बना हुआ है। दुकानदार ने बताया कि चोर उसकी दुकान से सात हजार रुपए नकद व पान मसाला आदि सामान ले गए।
Post Comment