×

प्राइवेट कर्मियों के तहसील में कार्य करने पर एडीएम सख्त

रिपोर्ट ऋषिकांत दुबे।किशनी/मैनपुरी। ईस्ट इंडिया टाइम्स

नवागत एसडीए ने अधिवक्ताओं द्वारा की जा रही प्राइवेट कर्मियों को तहसील कर्मियों के साथ काम न करने देने की मांग को बहुत ही गंभीरता से लिया है।उन्होंने सुबह दस बजे सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया गया।कार्यालयों में काम कर रहे प्राइवेट कार्यालयों से निकलकर भागने लगे जिनको गार्डों द्वारा दौड़ाया गया।एसडीएम ने कहा कि किसी भी कार्यालय में अगर प्राइवेट कर्मी मिला तो उसको जेल भेजने के साथ कार्यालय प्रभारी के खिलाफ भी कार्यवाही की चेतावनी दे दी है। उसके बाद उन्होंने कर्मियों से कहा निर्धारित समय पर तहसील आये लेटलतीफी बिल्कुल बर्दाश्त नही होगी। गुरुवार को एसडीएम गोपाल शर्मा ने तहसील पहुंचकर अचानक कार्यालयों के निरीक्षण करना शुरू कर दिया।एसडीएम की इस कार्यवाही से तहसील में हड़कंप मच गया। कार्यालयों में कार्य कर रहे प्राइवेट कर्मी कार्यालयों से भागने लगे जिनको एसडीएम से सुरक्षा कर्मियों ने दौड़ाया। उसके बाद सभी कार्यालय प्रभारियों को अपने कार्यालय में बुलाकर जमकर हड़काया । उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर किसी भी कार्यालय में प्राइवेट कर्मी नही दिखना चाहिए। अगर किसी भी कार्यालय में प्राइवेट कर्मी हिदायत देने के बाद भी मिलता है तो मिलने वाले प्राइवेट कर्मी को जेल भेजने के साथ कार्यालय प्रभारी पर भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कर्मियों से कहा निर्धारित समय पर तहसील आये लेटलतीफी बिल्कुल बर्दाश्त नही होगी और प्रतिदिन हाजिरी लगाएं।

Post Comment

You May Have Missed