×

राष्ट्रीय खेलों में भ्रष्टाचार के लगे आरोप

ईस्ट इंडिया टाइम्स फैयाज अहमद।

देहरादून। खेल तकनीकी आचरण समिति ने तीन सदस्यों की मजबूत सिफ़ारिशों के बाद टी प्रवीन कुमार की जगह एस दिनेश कुमार को ताइक्वांडो का निदेशक नियुक्त किये जाने पर उठे सवाल।
प्रतियोगिता में हेरफेर करने और राष्ट्रीय खेलों की छवि खराब करने की साजिश रचने का भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष पी टी उषा ने लगाया आरोप। आरोपों के अनुसार फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 16 में से 10 भार वर्गों में मैचों के नतीजे पहले ही कर दिए थे तय प्रतियोगिता शुरू होने से काफी पहले. “स्वर्ण पदक के लिए 3 लाख। रजत के लिए 2 लाख और कांस्य के लिए 1 लाख, की हुई थी मांग।

Previous post

ढाई घाट मेला में स्वर्गीय चन्द्र प्रकाश अग्रवाल (पिक्कू बाबू) के पंडाल में श्रीमद् भागवत कथा एवं रासलीला का हवन पूजन कर किया शुभारंभ

Next post

जनता की उम्मीद से भी अधिक खरा उतर के दिखाऊंगा=दीपक बाली

Post Comment

You May Have Missed