×

हरिद्वार से दवाई भरकर जयपुर जा रहा कंटेनर पलटा चालक घायल

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/

बागपत / बडौत /बिनौली क्षेत्र के बरनावा गांव में डेरा सच्चा सौदा आश्रम के सामने मंगलवार रात प्याल से भरी ट्रैक्टर ट्राली को बचाने के प्रयास में दवाई से भरा एक कंटेनर पलट गया। जिससे चालक घायल हो गया।
मुजफ्फरनगर के जानसठ कस्बा निवासी राहुल तोमर कंटेनर में दवाई भरकर हरिद्वार से जयपुर ले जा रहा था। जैसे ही वह बड़ौत मार्ग पर बरनावा डेरा सच्चा सौदा आश्रम के सामने पहुंचा तो एक प्याल से qभरी ट्रैक्टर ट्राली को बचाने के प्रयास में कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे उलट गया। जिससे चालक राहुल घायल हो गया।

Previous post

स्वर्ण व्यापारियों ने किए अपने प्रतिष्ठान बंद, खिड़की सुनार मार्केट के व्यापारियों ने खिड़की के सामने बाजार किया जाम।

Next post

दिल्ली रोड पर विशालकाय पेड़ धराशायी,दो घंटे दोनो ओर फंसे रहे वाहन, कई वाहनों को शार्टकट रास्तों से निकाला गया।

Post Comment

You May Have Missed