जिला विद्यालय निरीक्षक को फोन पर धमकी देने वाले श्याम नरेश शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी
मथुरा। थाना सदर बाजार पुलिस ने ब्रजतीर्थ विकास परिषद मथुरा के उपाध्यक्ष का पीए बताकर जिला विद्यालय निरीक्षक को फोन कर धमकी देने वाले अभियुक्त श्याम नरेश शर्मा पुत्र स्व0 अनन्त कुमार शर्मा निवासी राजीव भवन के सामने वाली गली नंबर 32 सिविल लाइन्स थाना सदर बाजार को ईगल ग्राउण्ड से गिरफ्तार कर लिया।
4 फरबरी.को वादी बसन्तलाल शर्मा निजी सहायक (उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ) निवासी ग्राम व पोस्ट बाद थाना रिफाइनर ने पुलिस को तहरीरी दी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने मोबाइल से अपने आप को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद जनपद के उपाध्यक्ष का निजी सचिव बताकर जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा को फोन करके स्वयं की पत्नी(शिक्षिका) का स्थानान्तरण करने के लिए धमकी दी है। इस सूचना पर थाना सदर बाजार में मुकदमा पंजीकृत कर लिया, विवेचना के दौरान प्रकाश में आए आरोपी श्याम नरेश शर्मा को पुलिस ने जेल भेज दिया
।
Post Comment