प्रेमानंद महाराज की रात्रि में निकलने वाली पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए हुई बंद
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी
मथुरा /वृंदावन/ प्रेमानंद महाराज की रात्रि निकलने वाली पदयात्रा अनिश्चित काल के लिये बंद कर दी गई है प्रेमानंद महाराज ने अपने स्वास्थ्य और श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए अपनी पदयात्रा को स्थगित कर दी है। राधा केलि कुंज परिकर की तरफ से सोशल मीडिया पर पत्र जारी कर ये जानकारी दी गई है। बताया जाता है कि महाराज जी के स्वास्थ्य और बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए रात 2 बजे निकलने वाली पदयात्रा अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाता है। इस पदयात्रा के दौरान श्रद्धालु राधा केलि कुंज तक संत प्रेमानंद का दर्शन पाते थे। रात के समय पदयात्रा से होने वाली शोरगुल की वजह से रास्ते में पड़ने वाली कॉलोनियां के लोगों ने विरोध किया था। इस पदयात्रा का ग्रीन कॉलोनी के लोगों ने जमकर विरोध जताया था। कॉलोनी की महिलाओं ने हाथ में तख्तियां लेकर संत प्रेमानंद की पदयात्रा का विरोध किया था। महिलाओं का कहना था कि पदयात्रा के दौरान पटाखे फोड़े जाते हैं। इससे बीमार और बुजुर्ग लोगों को दिक्कत होती है। किसी बुजुर्ग ओर बच्चे को शोरगुल से कोई स्वास्थ से संबंधित परेशानी हो सकती है। महिलाओं ने अपील की थी कि लोगों की भलाई के लिए प्रेमानंद को रात की पदयात्रा बंद कर देनी चाहिए।आपको बता दें कि प्रेमानंद महाराज वृंदावन स्थित अपने आश्रम में जो प्रवचन देते हैं, उसे दुनिया भर में लोग सोशल मीडिया के माध्यम से सुनते और देखते हैं। भक्त रात में उस रास्ते पर दोनों तरफ अधिक संख्या में खड़े हो जाते हैं जिससे चलकर प्रेमानंद महाराज अपने शिष्यों के साथ आश्रम पहुंचते हैं।
Post Comment